
नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है IX Global Kya hai के बारे में
दोस्तों आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करेंगे जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों हम इस कंपनी के बारे में विस्तार से जानेंगे कि क्या यह कंपनी रियल है या फ्रॉड।
मैं आज आपको आईएस ग्लोबल कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख में देने वाला हूं तो चलिए जानते हैं।
—– कुछ जरूरी प्रश्न ——-
1. IX global कहा की कंपनी है?
यह कंपनी USA की है।
2. इस कंपनी के मालिक कोन है?
इस कम्पनी के मालिक Joe Martinez है।
3. Ix global कंपनी में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते है?
इस कंपनी में जुड़ने के लिए आपको कम से कम 115$ का इन्वेस्टमेंट तो करना ही पड़ता है।
Table of Contents
IX Global Kya hai?
दोस्तो यह कंपनी एक ट्रेडिंग कंपनी है जिसमें ट्रेडिंग करके तथा अपने साथ और लोगों को जोड़ कर और उन्हें भी ट्रेडिंग करवा कर आप यहां से पैसे कमा सकते हैं यह कंपनी Usa में भी चलती है और इसकी स्थापना मई 2020 में हुई थी।
भारत में इस कंपनी की स्थापना विराज पाटिल ने की है।IX Global Kya hai
दोस्तों यह कंपनी यूएस बेस्ट कंपनी है इसलिए यहां पर लेनदेन डॉलर्स में होता है
कंपनी का मेंबर बनने के लिए आपको कंपनी से मेंबरशिप लेनी होती है इस कंपनी में पैसा आप दो तरीके से कमा सकते हैं पहला ट्रेडिंग करके और दूसरा नेटवर्क मार्केटिंग अर्थात अपने साथ और लोगों को जोड़कर।
यदि आप अपने नीचे किसी भी व्यक्ति को जुड़ जाते हैं और उसे ट्रेडिंग करवाते हैं तो आपको कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाता है दोस्तो जितने ज्यादा लोगों की टीम आपकी नीचे होगी इतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
IX Global Products क्या क्या है ?IX Global Kya hai
Humen Development
Personal Development
Consciousness
Mindset Training
Leadership Training
Group & Personal Mentoring
Professional Coaching
Financial Development
Financial Academy
Live Trading Session
Live Market Education
Equity Alerts
Forex Alerts
Binary Alerts
Sports Alerts
IX Global Membership कितनी है ?
दोस्तों कंपनी के पास 3 तरह के प्लान है बेसिक प्रो और प्रीमियम जिन सबकी अलग-अलग प्राइस है बेसिक प्लान में जुड़ने के लिए आपको $115 का इन्वेस्टमेंट करना होगा तो प्लान में जुड़ने के लिए आपको $145 का इन्वेस्टमेंट करना होगा और प्रीमियम प्लान में जुड़ने के लिए आपको $180 का इन्वेस्टमेंट करना होगा
तो दोस्तो एक अनुमान लगाए तो कंपनी से जुड़ने के लिए आपको कम से कम 115$ का इन्वेस्टमेंट करना होता है जो कि भारतीय रूपयो में 9 हजार से ज्यादा रुपए हैIX Global Kya hai
IX Global ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी क्या है ?
इस कंपनी के पास एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है जिससे कंपनी के द्वारा इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से ही आपके अकाउंट से ट्रेड होता रहता है जिसमें कंपनी के द्वारा आपको निश्चित रूप से 5 से 30 परसेंट का प्रॉफिट मिलता है और यदि आप खुद ही ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो उसमें आपका रिस्क होता है।
तो इस तरह दोस्तों कंपनी का यह प्लान यह संदेश देता है कि आपको सिर्फ कंपनी में जुड़ना है बाकी कंपनी खुद ही ट्रेड करके आपको कुछ कमीशन देती रहेगी और आप अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो आप और लोगों को जोड़कर कमा सकते हैं
IX Global income Plan in Hindi (Ix global कंपनी से पैसे कैसे कमाए)
दोस्तो Ix global कंपनी से आप चार प्रकार की इनकम कमा सकते है
(1) डायरेक्ट बोनस – दोस्तों यदि इस कंपनी में आप किसी भी व्यक्ति को बेसिक प्लान यानी $115 से ज्वाइन कराते तो आपको $5 की कमाई होती है और यदि आप $145 यानी प्रो प्लान में किसी व्यक्ति को ज्वाइन कराते हैं तो आपको $15 की कमाई तथा प्रीमियम प्लान $180 से ज्वाइन करवाते हैं तो भी आपको $15 की कमाई होती है यहां आप जितने ज्यादा लोग आपको अपनी टीम में जॉइन कराते है उतनी ज्यादा कमाई होती है।
इस कंपनी में लोगों को हर महीने $50 रिन्यूअल भी करना होता है तो यदि कोई भी व्यक्ति आपकी टीम में यह रिन्यूअल कराता है तो आपको $25 की कमाई होगी।
(2) अप्रेंटेंटीस बोनस – दोस्तों यह एक कंपनी का लेवल है जिसे पाने पर आपको 100$ की कमाई होती है। यह लेवल प्राप्त करने के लिए आपको अपनी टीम में कम से कम 3 लोगों को pro-pack यानी $145 से ज्वाइन करवाना होगा।
(3) रैंक बोनस – दोस्तों जैसे जैसे आप कंपनी में अधिक से अधिक लोगों को ज्वाइन करवाते जाते हैं तो आपको एक रैंक मिलती है और प्रत्येक रैंक पर आपको बोनस दिया जाता है जो कि Ix global कंपनी में 87.50$ से लेकर 2000$ तक है।
IX Global Kya hai
(4) टीम कमीशन – दोस्तों यह कमीशन आपको कंपनी द्वारा आपकी डाउन लाइन के प्लेसमेंट स्ट्रक्चर को देख कर दिया जाता है जो कि 10 परसेंट 15 परसेंट या 20 परसेंट तक हो सकता है और यह भी आप जिस भी रैंक पर हो उस पर निर्भर करता है
IX Global कंपनी ज्वाइन कैसे करे ?
दोस्तों इस कंपनी को ज्वाइन करने के लिए आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर साइनअप पर क्लिक करके वहां पर कुछ जानकारी ऐसे फर्स्ट नेम लास्ट नेम पता और भी कई प्रकार की जानकारी देकर जुड़ सकते हैं इसके बाद कंपनी द्वारा आपको एक कंफर्मेशन मेल में लिंक आता है जिस लिंक पर क्लिक करके आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाता है।
IX global Real or Fake in Hindi
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि यह कंपनी हर व्यक्ति का पैसा लेकर ट्रेडिंग बाजार में ट्रेडिंग कर रही है और ट्रेडिंग बिजनेस में रिस्क तो होता ही है यह कंपनी अपने आपको नेटवर्क मार्केटिंग बताती है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि इसका कोई प्रोडक्ट ही नहीं है।
यह सिर्फ लोगों के पैसा का सरकुलेशन कर रही है और यह सरकार द्वारा जारी की गई नेटवर्क मार्केटिंग गाइडलाइन को भी फॉलो नहीं कर रही है मेरे हिसाब से यह कंपनी ज्यादा देर तक मार्केट में नहीं टिकेगी इसलिए मेरे माने आप इस कंपनी को ज्वाइन ना करें वही बेहतर है।
IX Global Kya hai
क्या यह कंपनी फ्रॉड है?
मेरे हिसाब से हा क्योंकि यह कंपनी सभी लोगो का पैसा अपने पास रखती है और ट्रेडिंग में लगाती रहती है किसी भी तरह की ट्रेडिंग में रिस्क होता ही है और हो सकता है कंपनी आपके पैसे लेकर भाग भी जाए।
तो मित्रो आज हमने बात की IX Global क्या है तथा इस Ix Global कंपनी डिटेल्स इन हिंदी में तो मैंने आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देने की अधिक से अधिक कोशिश की और यह बताएं कि यह कंपनी रियल है या फ्रॉड तो दोस्तों इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा क्योंकि ताकि उन्हें भी इस कंपनी की सच्चाई के बारे में पता चलेगा।
यदि आपको इस लेख में दी गई जानकारी से जरा भी संतुष्टि हुई है तो कमेंट करके जरूर बताइए और अधिक से अधिक शेयर कीजिए