Forever Company Profile in Hindi | फॉरएवर कंपनी कितने देशों में चल रही है

Forever Company Profile

हेलो दोस्तों आज हम Forever Company Profile in Hindi के बारे में बात करेंगे आज मैं आपको बताऊंगा कि फॉरएवर क्या है इसकी स्टार्टिंग कब हुई और यह कैसे काम करती है

आखिर क्यों एफएलपी पूरी दुनिया इतना फेमस है?

अखिर फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इतने बेहतरीन क्यों है?

कंपनी के मालिक कौन है?

फोरेवर लिविंग कंपनी का टर्नओवर कितना है ( सन 2020 – 26000 करोड़)

फोरेवर लिविंग कंपनी के पास कितनी जमीन है 

फॉरएवर लिविंग कंपनी किन-किन देशों में काम करती है?

 

दोस्तों फॉरएवर लिविंग कंपनी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो पिछले कई सालों से चल रही है और कई देशों में चल रही है यह एक बहुत ही विश्वसनीय और प्रोडक्ट के मामले में सबसे बेहतरीन कंपनी है आज मैं आपको इस कंपनी के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी दूंगा मैं आपको इसकी शुरुआत से लेकर अब तक के बारे में एक एक जानकारी देने वाला हूं तो चलिए जानते हैं 

फोरेवर कंपनी प्रोफाइल क्या है ?(Forever Company Profile in Hindi)

1. फोरेवर लिविंग कंपनी की शुरुआत 13 मार्च 1978 में अमेरिका में हुई।

2. कंपनी के मालिक रेक्स मोघन ने एक बहुत बड़ी खोज की जिसका नाम है एलोवेरा सबसे पहले उन्होंने एलोवेरा कंपनी की शुरुआत की।

3. कंपनी के मालिक ने दुनिया के 400 एलोवेरा प्रजाति में से सबसे बेहतरीन एलोवेरा प्रजाति से एलोवेरा कंपनी की शुरुआत कि इससे उन्हें एलोवेरा कंपनी का इनाम भी प्राप्त है।

4. फोरेवर लिविंग अपनी कंपनी की शुरुआत सिर्फ 13 लोगों के साथ की थी कंपनी का मार्केटिंग प्लान इतना शानदार है कि आज भी कंपनी में उन 13 प्रमुख लोगो में से एक भी व्यक्ति कंपनी से बाहर नहीं हुआ है।

5. फोरेवर लिविंग कंपनी की शुरुआत एक देश से हुई थी और आज पृथ्वी की 168 देशों में यह कंपनी चल रही है।

6. जिस भी देश में फॉरएवर लिविंग ने अपना ऑफिस बनाया है वहां से कभी वापस नहीं आए यह कंपनी का रिकॉर्ड है।

7. फोरेवर लिविंग कंपनी का पहले साल का टर्नओवर ₹1 करोड़ था और हाल ही में 2020 में कंपनी का टर्नओवर 26000 करोड रुपए था।

8. फोरेवर लिविंग कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स इतना बड़ा है कि कोई व्यक्ति यदि देखने जाए तो उसे देखने देखने में ही 90 दिन पूरे हो जाते हैं।

9. फोरेवर लिविंग कंपनी को छोटी मोटी कंपनी नहीं है क्योंकि इसके हेड ऑफिस एक नही एक से अधिक है जो कि ही पूरे वर्ल्ड में है जैसे यूनाइटेड स्टेट्स, जापान, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, आयरलैंड, स्कैंडिनेविया, यूएई, ताइवान, सिंगापुर, तुर्की, साउथ अफ्रीका, स्पेन, जर्मनी, मलेशिया आदि में।

10. पूरी दुनिया में एलोवेरा का 85% मार्केट तथा शहद का 75% मार्केट फोरेवर लिविंग कंपनी का है।

11. कंपनी ने शुरुआत में 6500 एकड़ प्रदूषण रहित जमीन खरीदी थी और उसे 3 साल में बहुत सावधानी से मैन्युफैक्चरिंग जगह बनाया था।

12. कंपनी के प्रोडक्टस का 145 से 300 बार टेस्ट किया जाता है तथा खुद मैनेजमेंट टीम द्वारा टेस्ट किया जाता है उसके बाद कस्टमर तक पहुंचाया जाता है

13. फॉरएवर लिविंग कंपनी के प्रोडक्टस दूसरे देशों में खुद के बोट कंटेनर्स द्वारा पहुंचाए जाते हैं। कंपनी के खुदके 6000 से ज्यादा बोट कंटेनर्स है।

14. पूरे विश्व में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स हर देश के कानून से होकर गुजरते हैं उसके बाद ग्राहकों तक पहुंचाए जाते हैं यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

15. फोरेवर लिविंग कंपनी की फॉरएवर लिविंग संस्था है जो हर साल गरीब लोगों को खाना बांटती है।

16. फॉरएवर लिविंग कंपनी के खुद के 70 से भी ज्यादा लग्जरी रिजॉर्ट्स है फॉरएवर लिविंग कंपनी कभी भी अपने टर्नओवर में रिसोर्ट से कमाया पैसा नहीं जोड़ता है।

17. फॉरएवर लिविंग कंपनी में यदि आप चाहे तो विदेश के लोगों को भी ज्वाइन करा सकते हैं क्योंकि आज इस कंपनी का व्यापार विदेशों में भी बहुत फैला हुआ है। 

18. फोरेवर लिविंग कंपनी अमेरिका की सबसे अमीर कंपनियों में से एक है।

 

भारत में फोरेवर लिविंग कंपनी का इतिहास (Forever Company

Profile in India)

1. फॉरएवर लिविंग कंपनी की शुरुआत भारत में सन 2000 में हुई थी 

2. कंपनी की शुरुआत मुंबई से हुई थी 

3. फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी को भारत मे आज 22 साल पूरे हो गए हैं

4. कम्पनी भारत में 19 से ज्यादा देशों में अपने खुद के ऑफिस खोल चुकी है।

5. फोरेवर लिविंग कंपनी की शुरुआत भारत में सिर्फ तीन प्रोडक्ट्स के साथ हुई थी और आज भारत में भी कंपनी के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध है जो एलोवेरा जेल जापान में है वही आज भारत में भी है।

6. भारत में 3811 से अधिक लोग कंपनी से लखपति बने है।

बहुत लोग कंपनी से कार लेने का सपना पूरा कर पाए है।

7. कंपनी में भारत से 12 लाख लोग डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पाए काम कर रहे हैं।

8. भारत फॉरएवर लिविंग कंपनी की सेल निकालने के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश है और यह पहला भी बन सकता है

 

Forever Company Profile in Hindi

फोरेवर लिविंग कंपनी जॉइन करे क्या नही ?

हम सभी जानते फॉरएवर लिविंग कंपनी एक बहुत बड़ी कंपनी है जो कि ना केवल भारत में चल रही है बल्कि है विश्व के कई देशों में चल रही है तो विश्वास तो हम इस पर आंख बंद करके भी कर सकते हैं परंतु नेटवर्क मार्केटिंग करना इतना आसान नहीं है बहुत से लोग आपको यहां पर ऐसे भी मिलेंगे जो प्रोडक्ट्स में कोई रुचि नहीं दिखाएंगे तो आपको उन्हें प्रोडक्ट्स की तरह तरह की विशेषताएं गिनानी होगी

और शुरुआती दिनों में आपको बिल्कुल सेल देखने को नहीं मिलेगी तो यदि आप उसी समय बिजनेस छोड़ देते हैं तो आपको नुकसान होगा और दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में सफल होने का चांस 5% से भी कम का होता है

दोस्तों यदि आपकी एक अच्छी जानकारी है बड़े-बड़े लोगों से आपका उठना बैठना है और वे आपकी बातें मानते हैं तब तो आपको यह बिजनेस करना ही चाहिए।

किसी भी गरीब व्यक्ति के लिए ही है बिजनेस आसान तो बिल्कुल नहीं होने वाला है

 Forever Company Profile in Hindi

यह भी पढ़े 👉

मोदी केयर बिजनेस प्लान भारत का पहला नेटवर्क मार्केटिंग प्लान

सेफ शोप बिजनेस प्लान

 Forever Company Profile in Hindi

देखिए मित्रों यह था Forever Company Profile in Hindi में दोस्तों आज मैंने आपको flp company के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की मैंने आपको कंपनी के प्रोडक्ट से लेकर इसके मालिक तथा टर्नओवर आदि सभी प्रकार की जानकारी दी यदि आपका कोई भी सवाल हो फॉरएवर लिविंग कंपनी के बारे में तो आप हमें कमेंट करके या मेल करके पूछ सकते हैं 

Forever Company Profile in Hindi

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x