Blue Life Kya Hai? ? Blue Life Business Plan की हिंदी में जानकारी पाए

 

 

नमस्कार दोस्तो आज हम एक बिजनेस प्लान के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें आप पार्ट टाइम काम करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर Blue Life Business Plan in Hindi के बारे में सर्च करते तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज मैं आपको Blue Life Kya Hai के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।

आज मैं आपको ब्लूलाइफ के प्रोडक्ट्स उसके बिजनेस प्लान तथा ब्लूलाइफ ज्वाइन करें या नहीं आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहा हूंBlue Life Kya Hai?

दोस्तो सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग प्लान है यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनी के प्रोडक्ट खरीद कर जॉइनिंग होती है और आगे लोगों को जुड़वा कर उनसे भी प्रोडक्ट खरीदवाने होते हैं इस तरह जितनी बड़ी आपकी टीम होती है उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते हैं।

तो मित्र आइए शुरू करते हैं और जानते हैं इस Blue Life Company के बारे में विस्तार से Blue Life Kya Hai?

Blue Life Kya Hai?

Blue Life Kya Hai?

मित्रों ब्लू लाइफ कंपनी भारत की एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसका ऑफिस बेंगलुरु में है और यह कंपनी एमसीए रजिस्टर्ड है जो कि 2016 में हो गई थी दोस्तों यह कंपनी में अन्य कंपनियों की तरह एक प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की जॉइनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के बाद होती है और जैसे-जैसे व अन्य लोगों को ज्वाइन करवाते हैं तब उनकी इनकम होती है।

इस कंपनी में भी दो ही मुख्य काम होते हैं 1 लोगों की जॉइनिंग दूसरा कंपनी के प्रोडक्ट सेल करना जिनसे आपको कंपनी द्वारा कमीशन मिलेगा।

ब्लू लाइफ कंपनी में कुल 6 मालिक या 6 डायरेक्टर है जिनके नाम है संदीप आचार्य, समीर जनार्दन नायर, प्रसन्ना कुमार बेंगलुरु सिबैया, रघुवीर, ज्योति नगरम चंद्रमोहन और अमरदीप कुमार आदि।

 Blue Life Kya Hai?

Blue Life Business Plan in Hindi (ब्लू लाइफ बिजनेस प्लान क्या है ?

दोस्तों कंपनी में प्रोडक्ट्स खरीद कर जैसे ही आप की जॉइनिंग होती है उसके बाद यहां पैसा कमाने के लिए आपको भी अन्य लोगों को इसी तरह जुड़वाना होता है जैसे जैसे आप कंपनी में लोगों को जुड़ जाते हैं उसके आधार पर कंपनी आपको इनकम देती है  

कंपनी के प्रोडक्ट बिकवाने पर कंपनी द्वारा आपका बिजनेस वॉल्यूम बनता है जिसके आधार पर आपकी इनकम तय होती है यह कंपनी मल्टीपल लेग पर काम करती है सिर्फ दो लेख पर यहां काम नहीं होता है इस कंपनी में काम करके आप 7 तरह की इनकम कमा सकते हैं

 

1. रिटेल प्रॉफिट – दोस्तों कंपनी मैं आप इसके प्रोडक्ट्स बिकवा कर 20% से 50% तक का रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं –

*जैसे कंपनी के 1500 रुपए के प्रोडक्ट्स बिकवा कर आप 20% तक प्रॉफिट यानी 300 रुपए तक कमा सकते हैं।

*यदि आप ₹10000 की खरीदारी करते हैं या किसी को ₹10000 के प्रोडक्ट भेजते हैं तो कंपनी द्वारा आपको 25 परसेंट तक प्रॉफिट यानी 2000 मिलता है।

*और यदि आप ₹20000 के प्रोडक्ट्स बिकवाते हैं तो आपको 35 परसेंट का प्रॉफिट मिलता है और यदि आप ₹50000 के प्रोडक्ट खरीदते या बिक वाते हैं तो आपको 50 परसेंट का प्रॉफिट मिलता है।

 

2. डायरेक्ट सेल बोनस – मित्रों यदि आप कंपनी में किसी भी नए व्यक्ति को ज्वाइन कर आते हैं और वह पहली बार कुछ खरीदता है तो आपको 10 परसेंट का प्रॉफिट मिलता है और यदि वह दूसरी बार कंपनी से कुछ खरीदता है तो आपको 4 परसेंट का प्रॉफिट होता है

उदाहरण के तौर पर यदि आपके द्वारा जोड़ा गया व्यक्ति 10,000 बीवी का सामान खरीदता है तो आपको 10% के हिसाब से ₹1000 की इनकम होगी और यदि दूसरी बार वह 10,000 बीवी का ही सामान खरीदेगा तो अगली बार से आपको 5% के हिसाब से ₹500 की इनकम होगी।

 

3. परफॉर्मेंस बोनस – दोस्तों यह इनकम कंपनी द्वारा आपको आपकी टीम के प्रदर्शन के आधार पर मिलती है

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी एक लेख से ₹100000 का बिजनेस हुआ दूसरी लेग से 2 लाख का बिजनेस हुआ तीसरी लेख से 3 लाख का बिजनेस हुआ चोथी लेग से 5 लाख का बिजनेस हुआ  पांचवी लेग से 5 लाख का बिजनेस हुआ छठी लेग से 6 लाख का बिजनेस हुआ तो कंपनी द्वारा आपको इस प्रकार बोनस दिया जाएगा

दोस्तों सबसे कम बिजनेस आपका पहली लेख से हुआ है जो कि एक लाख है तो कंपनी द्वारा आपको 14 परसेंट यानी ₹14000 मिलेगा।

इसके बाद इससे ज्यादा बिजनेस दूसरी लेग में 200000 का हुआ है तो कंपनी द्वारा आपको 12% यानी 24 हजार बोनस मिलेगा।

इसके बाद इससे ज्यादा बिजनेस तीसरी लेग में 3 लाख का हुआ है तो कंपनी द्वारा आपको 11% यानी 33 हजार बोनस मिलेगा।

इसके बाद इससे ज्यादा बिजनेस चौथी लेग में 4 लाख का हुआ है तो कंपनी द्वारा आपको 10% यानी 40 हजार बोनस मिलेगा।

इसी प्रकार कंपनी द्वारा आपकी जिस पर लेख से सबसे ज्यादा बीवी का बिजनेस होता है उन लेगों से आपको सबसे ज्यादा बोनस मिलता है यह कंपनी मल्टीपल लेग पर काम करती है इससे आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं।

 

4. मेंटरिंग बोनस – दोस्तों कंपनी द्वारा यह इनकम आपकी डाउनलाइन मेंबर पर निर्धारित होती है मान लीजिए आपके डाउनलाइन में किसी व्यक्ति की कमाई ₹2 लाख हुई तो आपको उसका 10 परसेंट यानी ₹20000 की इनकम होगी।

मित्रों इस प्रकार आपकी टीम में जितने भी मेंबर होंगे वह जितना भी कमा रहे होंगे आपको उनकी कमाई का 10 परसेंट हिस्सा मिलता रहेगा।

 

5. रिवार्ड्स – मित्रों ब्लूलाइफ कंपनी में आपको कंपनी द्वारा आपकी परफॉर्मेंस बोनस के आधार पर कुछ रिवार्ड्स दिए जाते हैं जो कि निम्नलिखित है

आपकी परफॉर्मेंस बोनस से जब आपकी कमाई ₹5000 की हो जाती है तब कंपनी द्वारा आपको ट्रेनिंग पर भेजा जाता है।

इसके बाद जब आप ₹10000 कमा लेते हैं तो आपको वर्कशॉप के लिए भेजा जाता है।

इसके बाद जब आपकी कमाई ₹40000 हो जाती है तो कंपनी आपको लीडरशिप ट्रेनिंग पर भेजती है।

इसके बाद जब आपकी कमाई ₹80000 या उससे ज्यादा हो जाती है तो आपको कंपनी द्वारा नेशनल या इंटरनेशनल ट्रिप मिलती है।

 

इसके बाद यदि आप कंपनी की इन रैंक्स को प्राप्त कर लेते हैं तो आपको कुछ रुपए और इनाम भी मिलते हैं –

 

जैसे कि कंपनी के सिल्वर रैंक को प्राप्त करने पर आपको ₹400000 और टूर मिलता है।

इसके बाद कंपनी के पर्ल रैंक को प्राप्त करने पर आपको ₹600000 और टूर मिलता है।

इसके बाद गोल्ड रैंक को प्राप्त करने पर आपको ₹1000000 और टूर मिलता है।

इसके बाद सफायर रैंक को प्राप्त करने पर आपको ₹2000000 और टूर दिया जाता है।

इसके बाद सबसे लास्ट डायमंड रैंक को प्राप्त करने पर कंपनी द्वारा आपको ₹4000000 और फिर से एक टूर मिलता है।

 

6. रॉयल्टी बोनस – दोस्तों कंपनी का जितना भी टर्नओवर बनता है उसके आधार पर कंपनी द्वारा आपको लॉयल्टी बोनस 5 परसेंट तक का दिया जाता है जैसे कि यदि आप सिल्वर रैंक पर है तो आपको 0.5 परसेंट रॉयल्टी मिलती है और यदि आप डायमंड रैंक पर है तो आपको 2.5% रॉयल्टी बोनस मिलता है।

 

7. एनुअल बोनस – मित्रों आप 1 साल में जितने भी पैसे कमाते हैं उतने ही आपको एनिमल बोनस के रूप में भी ब्लूलाइफ कंपनी में मिलेगे।

जैसे आपने 1 साल में ₹100000 की कमाई की तो आपको ₹100000 का एनुअल बोनस भी मिल जाएगा या नहीं 

और मालिनी जी आपने 1 साल में ₹500000 कमाए तो 5 लाख तो आपको मिलेंगे ही और 5 लाख आपको एनुअल बोनस के रूप में यानी कुल 10 लाख रुपए की कमाई आपको यहां से हो जाएगी।

तो मित्रों यह थी ब्लूलाइफ कंपनी की 7 प्रकार की इनकम।

यह भी पढ़े –Blue Life Kya Hai?

 

 

DMPL Business Plan Kya Hai

Awpl Business plan

ब्लू लाइफ प्रोडक्ट्स क्या है? (Blue Life Products)

ब्लू लाइफ कंपनी में आयुर्वेद और हेल्थ केयर से रिलेटेड प्रोडक्ट है इस कंपनी के पास इतने अधिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध नहीं है लेकिन जो भी है वह सभी नेचुरल है ब्लू लाइफ कंपनी के प्रोडक्ट को यदि आप उसकी एमआरपी पर बेचेंगे तो आपको अच्छा खासा कमीशन प्राप्त हो जाएगा इसके लिए आपको ब्लूलाइफ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनना होगा जो कि कंपनी से जुड़ने के बाद आप बन जाते हैं

Blue Life कंपनी ज्वाइन करे या नही?

मित्रों इस बारे में मैं आपको हर बार की तरह यही सलाह दूंगा कि यदि आपका एक अच्छा नेटवर्क है और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपकी बातें मानते हैं और आप यह जानते हैं कि अगर आपने कहेंगे कि आप भी हमारे साथ इस कंपनी में जुड़ जाए और यदि भी आपके साथ जुड़ जाते हैं तभी आप इस भरोसे के साथ किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करें

 वरना यदि आपके दोस्त और रिश्तेदार कम है और कोई खास नहीं है तो आप इस कंपनी में ज्वाइन नाही करें तो अच्छा है वरना आपका पैसा और समय दोनों ही बर्बाद होगा।Blue Life Kya Hai?

 Blue Life Kya Hai?

दूसरी सलाह मेरी आपको यह है कि आप और भी बेहतरीन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं जो कि कई सालों से चली आ रही है और भरोसेमंद है जैसे मोदी केयर, नेक्समनी और भी

आज हमने Blue Life Business Plan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ Blue Life Kya Hai इसके बारे में भी अच्छे से बात की।

यदि आपका कंपनी से रिलेटेड कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं यह आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते हैं मैंने आपको कंपनी जॉइन करें या नहीं इसके बारे में भी जानकारी दी है तो आप उसे एक बार जरूर पढ़ कर ही ब्लूलाइफ कंपनी को ज्वाइन करें और यह लेख यदि आपको अच्छा लगा है तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर से जरूर साझा करें

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x